धामनोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से गांजा तस्कर करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 14 December 2025

धामनोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से गांजा तस्कर करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

 धामनोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से गांजा तस्कर करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।



श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी एव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के मार्गदर्शन में श्रीमान एस.डी.ओ.पी. मोनिकासिंह के निर्देशन में जिला धार क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना धामनोद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 10 किलो 400 ग्राम आवैध पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,60,000/- (दो लाख साठ हजार रुपये) है, बरामद किया गया है। दिनांक 13.12.2025 को धामनोद पुलिस को प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पप्पू पिता गोपाल सेमलिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लोणी थाना मनावर, जिला धार को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से गांजे के परिवहन में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर साइकिल क्रमांक MP-09 ZH-0579, अनुमानित कीमत ₹40,000/-, भी जप्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 8/20 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


उक्त कार्यवाही दौरान आरोपीगणों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी धामनोद श्री प्रवीण ठाकरे , उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, सउनि राजेश गेहलोत, आर. 1188 मनीष राठोर, आर. 19 रविन्द्र जमरे, आर. 397 योगेश निगवाल की सराहनीय भूमिका रही।


गिरफ्तार आरोपी


आरोपी पप्पू पिता गोपाल सेमलिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लोणी थाना मनावर, जिला धार



जप्तशुदा मश्रुका


घटना में आवैध मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 400 ग्राम किमती 2,60,000/- रूपये एवं एक काले रंक की स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक MP09ZH0579 जिसकी किमत करीबन 40 हजार रुपये किया गया



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here