धामनोद// कर्तव्य निर्वहन के साथ साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन मै आगे है निरीक्षक प्रवीण ठाकरे...
धार पुलिस धामनोद थाना....
शाम के समय महेश्वर चिराहा पर जहां ट्रैफिक को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे अपने थाना बाल के साथ ट्रैफिक संचालन कर रहे थे उसी समय एक बुजुर्ग महिला जो की ट्रैफिक को देखकर सहम गयी थी को देख थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे खुद आगे आये और महिला को ट्रैफिक से निकालकर उसे रोड के दूसरे किनारे तक पहुंचाया. प्रवीण ठाकरे का यह कार्य कोई नया नहीं है वरन अक्सर ये ऐसे ही कार्यों मै अपनी खुशी ढूंढ़ते रहते है.. जब पूर्व मे श्री ठाकरे से बात हुयी तो उन्होंने बताया था की पॉलिसीग के साथ साथ सामाजिक जीवन जीना ही मेरा लक्ष है.. जब भी मौका मिले आमजन की ऐसे ही सेवा करते रहे जिससे प्रभु सेवा होती रहेगी... श्री ठाकरे पूर्व मै इंदौर भोपाल एवं अन्य स्थानों पर रहे है जहां भी रहे वहां की जनता ने इन्हे इनके इसी समर्पण भाव के लिए हमेशा याद रखा है...


No comments:
Post a Comment