धार सागौर/मिर्ची बाजार सागौर अवैध गैस रिफिलिंग करते आरोपी को पुलिस ने दबोचा
सागौर// पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साप्ताहिक हाट बाजार के दिन मिर्ची बाजार स्थित रहवासी क्षेत्र में गैस सिलेंडर से अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध धंधों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार एवं सीएसपी पीथमपुर के मार्गदर्शन में थाना सागौर टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
टीम ने मौके से
5 भरे हुए गैस सिलेंडर
3 खाली गैस सिलेंडर
गैस रिफिलिंग के उपकरण
जप्त किए।
आरोपी दिलीप पिता खेम सिंह रघुवंशी (उम्र 52 वर्ष), निवासी मिर्ची बाजार सागौर को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 260/2025, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
रहवासी एवं भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गैस रिफिलिंग किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती थी। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में राहत और सुरक्षा की भावना बढ़ी है।


No comments:
Post a Comment