धामनोद// मुरम से भरे डंपर ने मोटर सायकल सवार को मारी टक्कर चपेट में आने से मौके पर ही मौत
धामनोद // नगर के बाय पास पर सेमलदा ओवर ब्रिज के नीचे लापरवाही पूर्वक चल रहे मुरूम से भरा डंपर क्रमांक GJ 12 AT 6974 अंधगति से धामनोद शहर की ओर आ रहा था । तभी सेमलदा ओवर ब्रिज के पास आगे चल रहे मोटर सायकल सवार को टक्कर मार दी । जिसके कारण मोटर सायकल चालक की डंपर मै दबकर मौत हो गई । सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस द्वारा मृतक को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भेजा गया
दुर्घटना मै घायल व्यक्ति का नाम अर्जुन सिंह पिता वीरम सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चिचोडिया थाना सरदारपुर
मृतक का नाम- जसवंत सिंह पिता मदन सिंह राजपूत उम्र 46 वर्ष निवासी गजनोद जिला धार


No comments:
Post a Comment