धामनोद// नगर मै वन्यप्राणी संरक्षण संस्था थैंक्यू नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय से चेकर्ड प्रजाति के सर्प का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर प्राकृतिक आवास पर छोड़ा गया ।
साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को वन्यप्राणीयो कि जानकारी देकर जागरूक किया ।
धामनोद की टीम द्वारा कुनाल सिंह चौहान एक जीव 2 फिट लंबा सांप अपना रास्ता भटक कर शास्कीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद स्कूल से कॉल कर के सूचना दी के स्कूल में सांप है
तो हमारी टीम वहां पहुची और उसे कड़ी मेहनत से रेस्क्यू किया और उसे जंगल में जाकर छोड़ दिया गया
नोट इस टीम ने कही जीव की जान बचाई है और उन्हें जंगल में उन की दुनिया में चौड़ दिया संख्या आज तक कि 23000 है


No comments:
Post a Comment