सागौर पुलिस की बड़ी सफलता: टेक्समो कंपनी के पास हुई लूट का फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार
धार। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार फरार एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सागौर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सागौर क्षेत्रांतर्गत टेक्समो कंपनी के पास 24 अगस्त 2025 को हुई लूट की वारदात में शामिल 5000 रुपए के ईनामी फरार बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल बेलापुरकर एवं सीएसपी पीथमपुर श्री रवि सोनेर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे के नेतृत्व में थाना सागौर पुलिस टीम और सायबर शाखा धार ने संयुक्त कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी –
1️⃣ शेखर पिता श्यामलाल गावड़, जाति भील, निवासी ग्राम बिरम हसलपुर, थाना मानपुर, जिला इंदौर।
यह आरोपी करीब दो माह से फरार था और पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने सटीक मुखबिर सूचना और साइबर तकनीक की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।
कार्यवाही में सक्रिय योगदान देने वाले अधिकारी एवं जवान:
थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे, प्र.आर. मनीष चौधरी (228), प्र.आर. आशीष पाल (842), प्र.आर. रवि सुसनेरिया (627), आर. प्रदीप यादव (910), आर. अभीषेक वसुनिया (876) तथा सायबर शाखा के आरक्षक सर्वेश एवं प्रशांत का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को इस सराहनीय सफलता के लिए बधाई दी है।


No comments:
Post a Comment