धार//बगड़ी वनविभाग की बड़ी कार्रवाई: दो वाहन लकड़ी से लदे पकड़े, 26 लाख की जब्ती!
धार जिले के बगड़ी वन परिक्षेत्र में रविवार सुबह वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने हनुमान मंदिर के पास सगड़ी रोड पर दो पिकअप वाहनों को पकड़ा, जो अवैध रूप से महुआ की गीली लकड़ी से भरे हुए थे।
बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में करीब 6 टन लकड़ी लदी थी, जिसे पीथमपुर क्षेत्र की ओर ले जाया जा रहा था।
कार्रवाई सुबह 6 बजे की गई, जब वन विभाग की टीम नियमित गश्त पर थी। टीम ने संदिग्ध वाहनों — एमपी 13 ZU 2805 और एमपी 19 ZF 2614 — को रोककर जांच की, तो उनमें बड़ी मात्रा में महुआ की लकड़ी बरामद हुई।
बगड़ी वन परिक्षेत्र के सहायक वन अधिकारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि यह लकड़ी सोडपुर और करौंदिया खाली वन क्षेत्र से काटी गई थी। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत करीब 2 लाख रुपये, जबकि दोनों वाहनों की कुल कीमत 24 लाख रुपये आँकी गई है।
इस तरह विभाग ने कुल 26 लाख रुपये की जब्ती की है।
इस पूरे अभियान का नेतृत्व वन मंडल अधिकारी विजय ननथम टी.आर. के निर्देशन में किया गया। कार्रवाई में वनरक्षक रितेश त्रिवेदी, कुंवरसी, जितेंद्र चौधरी और चालक कमलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वन विभाग ने दोनों आरोपियों —
पिंटू पिता नगरिया निवासी गुगली
कालू सिंह पिता राजाराम निवासी करौंदिया खाली
— को हिरासत में लेकर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराएँ 41, 42, 52 और म.प्र. अवैध परिवहन निवारण अधिनियम 2000 की धाराएँ 14, 20, 3(क)(ख) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
अधिकारियों के अनुसार, यह एक सप्ताह में विभाग की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। लगातार निगरानी और गश्त के कारण अब वन विभाग अवैध लकड़ी तस्करी नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।


No comments:
Post a Comment