धामनोद//समाज सेवी संस्था द्वारा यातायात जागरूक अभियान
धामनोद समाजसेवी संस्था द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत हेलमेट,सीट-बेल्ट नियंत्रित गति तथा सभी यातायात नियमों का पालन हेतु जागरूक किया एवं किसने के ट्रैक्टर ट्राली पर रात्रि संकेत हेतु रेडियम भी ट्रालियों पर लगाया गया वाहन चालकों को पेन उपहार में देकर उनके स्वस्थ शरीर व उज्जवल भविष्य की कामना की एवं समाजसेवियों द्वारा 11 हेलमेट भी वितरित किए आज के मुख्य अतिथि धामनोद थाने के उप निरीक्षक श्री विजय जी वास्केल एवं श्री जय किशन जी रायकवार रहे इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर मनोज नाहर राजेश पारीक विजय जैन उज्जवल पाटीदार कुंदन के साथ साथी अशोक राठौड़ दीपेश राठौड़ अनुराग पाटीदार अमित गुप्ता सहित धर्मेंद्र उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment