धामनोद//नार्मदीय ब्राम्हण समाज द्वारा शरदोत्सव/दशहरा मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 8 October 2025

धामनोद//नार्मदीय ब्राम्हण समाज द्वारा शरदोत्सव/दशहरा मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया

धामनोद//नार्मदीय ब्राम्हण समाज द्वारा शरदोत्सव/दशहरा मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया



 सोमवार को शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आदरणीय  मार्गदर्शक जनों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन अनुसार नार्मदीय ब्राह्मण समाज इकाई धामनोद का शरदोत्सव/दशहरा मिलन कार्यक्रम नर्मदा मांगलिक भवन मे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया, सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर मां नर्मदा और भगवान परशुराम जी का पूजन परम आदरणीय पंडित हेमचंद्र जी शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सपत्नीक सुरेश आचार्य जी द्वारा किया गया।इकाई अध्यक्ष निर्मल शर्मा जी और महिला अध्यक्ष कल्पना शर्मा जी द्वारा कन्या पद पूजन कर चरण प्रक्षालन  किया गया।

 उपस्थित मातृशक्ति ने कन्या पूजन कर कन्याओं को उपहार भेंट  किये गए।

उपस्थित आदरणीय स्वजनो द्वारा नर्मदा अष्टक कर मां नर्मदा जी की आरती के पश्चात कोषाध्यक्ष दीपक बिल्लोरे जी ने मैय्या जी का गरबा प्रस्तुत किया जिस पर मातृ शक्ति द्वारा मन मोहक गरबा रास किया उपस्थित युवा साथियों स्वजनों द्वारा कपल गरबा रास किया गया नन्ही सी कन्याओं द्वारा भी गरबा किया गया।

उपस्थित लगभग 351स्वजनो ने अपना बहुमूल्य समय देकर भोजन प्रसादी के साथ इस भव्य आयोजन को सफल बनाया,

समापन आरती के पूर्व अमृत युक्त दूध प्रसादी का आनंद लेते हुए एक दुसरे को दशहरा मिलन और शरद उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

भोजन प्रसादी एवं चंद्रमा की चांदनी में अमृत युक्त दूध प्रसाद में अजय तारे जी, मुकेश शर्मा जी, एवं  पंकज मलतारे जी का विशेष सहयोग अतुलनीय रहा,

यह सादगीपूर्ण आयोजन इकाई के आदरणीय स्वजनों के सहयोग से निर्विघ्न संपन्न हुआ।

संचालनकर्ता बृजेश पटवारीजी ने अपनी चिर परिचित मुस्कान के द्वारा चारु चंद्र की चंचल किरणें  सुमधुर स्वर में कविता सुनाकर चंद्रमा का बखान किया।

अंत में महिला अध्यक्ष और ईकाई अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित स्वजनों  का आभार व्यक्त किया गया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here