धामनोद//राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष पथ संचलन हज़ारों स्वयंसेवक हुए शामिल
धामनोद।। विजयादशमी के अवसर पर प्रतिवर्ष निकलने वाला पथ संचलन 5 अक्टूबर को धामनोद नगर में विराट रूप में निकला । य़ह संचलन संघ के शताब्दी वर्ष में प्रवेश पर वृहद रूप में निकला जिसमें संघ की संचलन को लेकर पूरे नगर में भारी उत्साह देखा गया आपको बता दे कि गत 1 माह से लगभग कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे हुए थे। संचलन में हजारों स्वयंसेवक ने सहभागिता की ।
*घोष की दस इकाईयाँ का उत्साह वर्धन*
घोष को लेकर कार्यकर्ता विगत कई दिनों से निरन्तर अभ्यास कर रहे हैं । जिसके मधुर स्वर पर स्वयंसेवक कदमताल करते नजर आएं।
संचलन की शुरुआत शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय (रामपुरा ) जिसमें हजारों स्वयंसेवक अनुशासित तरीके से खड़े होकर निकले। रास्ते भर फूलों से स्वागत किया गया संचलन नगर के प्रमुख मार्ग से गुजरा जिसमें स्कूल मैदान से प्रारम्भ होकर मंगल नगर होकर महेश्वर चौराहे से मुख मार्गो से होकर अंबिका मंदिर परिसर में समापन हुआ ।


No comments:
Post a Comment