खरगौन// दुर्गा पंडाल में गरबा खेलने के दौरान महिला को आया हार्ट अटैक, महिला की मौत
पति के साथ ओ मेरे ढोलना गाने पर गरबा डांस कर रही थी महिला
भीकनगांव गांव के पलासी गांव मैं सिंगाजी मंदिर पर स्थापित माॅ दुर्गा की प्रतिमा के सामने 19 वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णलाल के साथ बीती रविवार की रात कर रही थी गरबा
गरबा करने के दौरान अचानक जमीन पर गिरी, मौके पर हुई मौत
गरबे करने और अचानक हार्ट अटैक आने से जमीन पर गिरने का विडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर जमकर विडियो हो रहा है वायरल
इस वर्ष मई माह मे ही सोनम की हुई थी शादि
भीकनगांव थाना क्षेत्र के पलासी गांव की घटना


No comments:
Post a Comment