धामनोद थाना क्षेत्र अन्तर्गत चोरी गये बिजली के तारों के 9 आरोपियों को पीआर पर लाकर पूछताछ की गई - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 29 September 2025

धामनोद थाना क्षेत्र अन्तर्गत चोरी गये बिजली के तारों के 9 आरोपियों को पीआर पर लाकर पूछताछ की गई


 धामनोद थाना  क्षेत्र अन्तर्गत चोरी गये बिजली के तारों के 9 आरोपियों को पीआर पर लाकर पूछताछ की गई 



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में, एसडीओपी सरदारपुर सुश्री मोनिका सिंह के निर्देशन तथा थाना प्रभारी धामनोद निरीक्षक प्रवीण ठाकरे के नेतृत्व में टीम द्वारा चोरी गये बिजली तारों के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई।


थाना धामनोद में अपराध क्रमांक 268/2025 धारा 379, 457, 411 भादवि एवं 303/2 (बी) विद्युत अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार आरोपी –


1. अखलाक पिता बबलू सिंह शाह उम्र 32 साल निवासी 12 पंचायत थाना कानवन।



2. अफरोज पिता यूसुफ उम्र 32 साल निवासी बालगढ़ थाना बड़वानी।



3. कासिम पिता हसीन शाह उम्र 22 साल निवासी थाना बड़वानी।



4. युनूस पिता यूसुफ शाह उम्र 25 साल निवासी थाना बड़वानी।



5. जावेद पिता यूसुफ शाह उम्र 33 साल निवासी बिलावली थाना बड़वानी।



6. सलमान पिता सलीम शाह उम्र 29 साल निवासी थाना बड़वानी।



7. युनूस पिता गयासुद्दीन उम्र 35 साल निवासी पिपलियाखाल।



8. नसरुल पिता रहमुद्दीन उम्र 19 साल निवासी थाना बड़वानी।



9. सत्तार पिता कासिम उम्र 37 साल निवासी 12 पंचायत थाना कानवन।





पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से चोरी के 31 कट्टे बिजली तार कुल वजन 01 क्विंटल 65 किलो बरामद किए गए। जिनकी अनुमानित कीमत ₹4,32,800/- है।



जप्तशुदा मशरूका व आरोपीगण को विधिवत न्यायालय में पेश किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here