बिस्किट पैकेट के साथ जुड़े मिले पाकिस्तानी गुब्बारे। गुब्बारों पर छपा था जश्न-ए-आजादी पाकिस्तान 14 अगस्त।
रतलाम। जिले के आलोट में एक थोक किराना व्यापारी का बिक्री बढ़ाने का तरीका उसके लिए मुसीबत बन गया है। थोक विक्रेता ने बिस्किट पैकेट के साथ गुब्बारे मुफ्त देने की योजना निकाली। व्यवसाय प्रमोशन की उसकी इस योजना में रखे गए गुब्बारों पर पाकिस्तान का झंडा और जश्ने आजादी 14 अगस्त प्रिंट किया हुआ था।
मामला जिले के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से होता हुआ राजस्थान के झालावाड़ जिले के उन्हेल कस्बे तक पहुंच गया।
सूचना मिलते ही उन्हेल थाना पुलिस सक्रिय हुई और आलोट के व्यापारी दिलीप कामरिया के यहां से आपत्तिजनक गुब्बारे अपने कब्जे में लिए।
बताया जा रहा है की व्यापारी ने इंदौर से गुब्बारे ख़रीदे थे।
पुलिस ने व्यापारी दिलीप कामरिया को हिरासत में लिया है।
आगे की जाँच के लिए पुलिस दल व्यापारी को लेकर इंदौर रवाना हुआ है।
पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के मामले में पुलिस के साथ- साथ खुफिया एजेंसिया भी जाँच के लिए सक्रिय हो गई है।


No comments:
Post a Comment