श्री राजनाथ शर्मा उच्च श्रेणी सहायक शिक्षक मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव मनोनीत कर्मचारियों में हर्ष
श्री विजय मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष म . प्र. तृतीय वर्ग शास.कर्म. संघ ने अपनी शक्तियों के प्रदत्त श्री राजनाथ शर्मा उच्च श्रेणी सहायक शिक्षक बेगंदा को प्रांतीय सचिव नियुक्त किया जिससे तृतीय वर्ग कर्मचारियों में हर्ष है श्री शर्मा की नियुक्ति होने से जिला अध्यक्ष कैलाश चौधरी संजय यादव अयाज खान राजेश मेढ़ा गौरव जोशी पृथ्वीपाल सोलंकी रमेश यादव परमानंद चौखारे डी के गंगराड़े महादेव वर्मा वहाब पठान शाहिद खान कमल चौहान अरविंद जोशी विपिन सुनील। संचेती नीलेश गोयल आदि कर्मचारियों ने बधाई दी
No comments:
Post a Comment