बड़वाह//आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, 9 लाख रुपए की हाथभट्टी कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 9 September 2025

बड़वाह//आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, 9 लाख रुपए की हाथभट्टी कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त

 बड़वाह//आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, 9 लाख रुपए की हाथभट्टी कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त



जिला सहायक आबकारी अधिकारी साजेंद्र मोरी  ने बड़वाह क्षेत्र में 15 दिवस में दो बड़ी कार्यवाही की*




बड़वाह वन मंडल क्षेत्र से जुड़े सिद्धवरकूट मार्ग स्थित ग्राम मठ पलासिया, गुफा फाल्या व रावत पलासिया क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर लंबे समय से अवैध कच्ची शराब का कारोबार चल रहा था।जिसको लेकर जिला सहायक आबकारी आयुक्त अधिकारी साजेंद्र मोरी के निर्देशन में  वृत्त- बड़वाह, सनावद, महेश्वर, कसरावद एवं भीकनगांव की आयुक्त दल सोमवार को दबिश हेतु भेजा गया।


*तीन स्थानों से 105 लीटर शराब एवं दो आरोपियों को पकड़ा*

अधिकारी साजेंद्र मोरी ने बताया कि ग्राम मठ पलासिया, गुफा फाल्या व रावत पलासिया तीन अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर करीब 105 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, तथा 92 सौ किलो  महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया।कच्ची शराब के मामले में  

म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, च के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर करीब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


*9 लाख रुपए से अधिक मात्रा की शराब जप्त कर नष्ट कि*


आबकारी उपनिरीक्षक शिवम चौरसिया ने बताया कि अवैध शराब को लेकर सूचना मिली थी कि ग्राम मठ पलासिया, गुफा फाल्या व रावत पलासिया के घने जंगलों में अवैध रूप से महुआ का कच्ची शराब बनाई जा रही थी। कच्ची शराब शहर  सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई की जा रही थी। शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने लिए आबकारी विभाग की टीम में तीनों स्थानों पर दबिश दी।दबिश के दौरान आबकारी घने जंगलों के पास नालों नदी किनारे भारी मात्रा में मुहआ की लहार मिली है। कच्ची शराब बनाने वालों ने महुआ की लहान  बाहर जमीन में गढ़े प्लास्टिक के ड्रमों में भर रखी थी।

आबकारी ने 105 लीटर शराब एवं दो आरोपियों सहित 7 व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है।शराब की कीमत करीब 9 लाख पैतीस हजार सात सौ पचास रूपए है।


*कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान रहा*


उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक देवराज नगीना, ओपी मालवीय, सार्थक वर्मा आरक्षक प्रजोत चौधरी, गोविंद सेल्टिया,प्रमिला चौहान, यूनुस ख़ान, शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा, राधेश्याम मंडलोई, ऋषिकेश मालवीय, नवनीत पाल एवं शीतल करोले का विशेष योगदान रहा।अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here