धामनोद// भव्य भजन संध्या भगत मित्र मंडल धामनोद के तत्वावधान में आयोजित एक अद्भुत, भक्ति और आनंद से परिपूर्ण संध्या में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।
📅 तिथि – 06 सितंबर 2025
⏰ समय – सायं 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक
स्थान – श्री बालाजी मंदिर प्रांगण, धामनोद
इस पावन अवसर पर राजस्थान मेवाड़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री प्रेम शंकर जी जाट अपनी मधुर वाणी में ऐसे सुरम्य और आत्मा को छू लेने वाले भजनों की प्रस्तुति देंगे, जो श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर देंगे।
यह संध्या केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रभु के चरणों में समर्पण का अद्वितीय अवसर है।
हर सुर, हर ताल, और हर भजन में आपको मिलेगा भक्ति का अमृत और आनंद की झंकार।
इस दिव्य आयोजन में परिवार, मित्रों और प्रियजनों संग पधारकर भक्ति रस का आनंद लें।
आयोजक – भगत मित्र मंडल, धामनोद
👉 विशेष आमंत्रण – आप सादर आमंत्रित हैं।
आइए, मिलकर गूंजाएं प्रभु का दरबार…
भजनों की इस अनुपम संध्या में जुड़कर जीवन को करें भक्तिरस से आलोकित…
No comments:
Post a Comment