धामनोद//योगा एरोबिक्स ग्रुप धामनोद ने शिक्षकों का सम्मान किया - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 5 September 2025

धामनोद//योगा एरोबिक्स ग्रुप धामनोद ने शिक्षकों का सम्मान किया

 धामनोद//योगा एरोबिक्स ग्रुप धामनोद ने शिक्षकों का सम्मान किया



आज दिनांक 5 सितंबर 2025 को योगा एरोबिक्स ग्रुप धामनोद द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन निशुल्क एरोबिक्स  संचालक सोनू गाँधी मुक्तानन्द परिसर गांधी निवास पर रखा गया।।

कार्यक्रम का शुभारंभ संचालक सोनू गाँधी ने "गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरूर्देवो महेश्वरा:" गुरुवंदना और सरस्वती वंदना के मंत्रोच्चार से किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खलघाट पीएम श्री एकीकृत शा. बा. उ. मा. वि.खलघाट की प्राचार्य श्रीमती अलका भदौरिया ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में शिक्षकों की महती भूमिका और चुनौतियों पर चर्चा करते हुए अपने अनुभव सुनाए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योग ग्रुप के वरिष्ठ योग गुरु दादा श्री हरिश्चंद्र पाटीदार ने अपने कक्षा पहली के मजेदार किंतु प्रेरक संस्मरण सुनाकर माहौल को हास्यमय बना दिया। खलघाट के कवि एवं शिक्षक श्री विजय शर्मा ने स्कूल के हास्य प्रसंग सुनाकर "शिक्षक" विषय पर घनाक्षरी छंद- "बच्चों को पढ़ाने वाला,शिक्षा को बढ़ाने वाला ,सीधी सच्ची राह चले,

सत्य का पुजारी है ।" प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।।

इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती माया दीक्षित, श्रीमती रंजना एस्के ,श्रीमती प्रेमलता तकझरे मैडम ,श्रीमती मुवेल मैडम ,कुँ.गुरनीत कौर गाँधी और श्री मुवेल सर  सभी ने अपने विचार प्रकट किए।सभी शिक्षकों को मुक्ताहार पहनाकर कलम और स्मृति चिन्ह भेंट कर योग ग्रुप सदस्यों ने सम्मानित किया । कार्यक्रम में उपस्थित योग ग्रुप के सदस्यों ने शिक्षकों के महत्व को अपने उद्बोधन में बताया।श्रीमती कविता सोनी, श्रीमती जया सोनी, श्रीमती शुक्ला और श्रीमती सतपाल गाँधी ने शिक्षकों के सम्मान में काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में धामनोद की वरिष्ठ चिकित्सक श्रीमती सुरेखा जैन,श्रीमती गायत्री पाटीदार,श्रीमती लक्ष्मी पटेल ,एस के सिंह ,राठौड़ जी ,मास्टर विनय आदि सदस्य उपस्थित थे।



अंत में सभी को स्वल्पाहार दिया गया।।

आभार श्री मुवेल सर ने व्यक्त किया।।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here