धामनोद// नई रोशनी कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
धामनोद//(रविन्द्र ठाकुर) कमांडिंग ऑफिसर मोहन कुमार तिवारी के निर्देश पर बुधवार को शासकीय महाविद्यालय धामनोद में नई रोशनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रोफेसर राधा चौहान ने एनसीसी केडेटस को नई रोशनी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएँ शामिल थीऔर अब इस योजना को नई रोशनी के रूप में नहीं बल्कि प्रधानमंत्री विकास योजना के एक घटक के रूप में लागू किया जा रहा है महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना, नेतृत्व विकास के बारे में जागरूकता बढ़ाना, सरकारी प्रणालीयों, बैंकों और अन्य संस्थाओं के साथ बातचीत करने के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान करना इस योजना के उद्देश्य है इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिसमें स्वास्थ्य और स्वच्छता, कानूनी अधिकार, वित्तीय डिजिटल साक्षरता, स्वच्छ भारत अभियान और जीवन कौशल जैसे क्षेत्रों में शामिल होते है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ वीणा बरडे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह जानकारी कैप्टेन भूपेंद्र सिंह डावर ने दी।
No comments:
Post a Comment