धामनोद//मंडी अधिकारी ने जड़वाया गेट पर ताला किसान हो रहे परेशान वाहन खड़े करना पड़ा सड़क पर - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 12 September 2025

धामनोद//मंडी अधिकारी ने जड़वाया गेट पर ताला किसान हो रहे परेशान वाहन खड़े करना पड़ा सड़क पर

 धामनोद//मंडी अधिकारी ने जड़वाया गेट पर ताला किसान हो रहे परेशान वाहन खड़े करना पड़ा सड़क पर 



धामनोद// नगर की अनाज मंडी के गेट पर शुक्रवार शाम को अचानक ताला जड़ दिया ।किसानों के वाहन सड़क पर खड़े करना पड़ा । जिसकी सूचना किसान द्वारा मीडिया को दी गई । मीडिया द्वारा जब मंडी गेट पर जाकर  देखा गया तो ताला जड़ा हुआ था और मंडी कर्मचारी गेट पर खड़ा था । वही दो वाहन सड़क पर खड़े थे । मीडिया द्वारा मंडी कर्मचारी से ताला लगाने के बारे जानकारी मांगी गई तो उसका कहना था मै छोटा कर्मचारी हु मुझे जो बड़े अधिकारी ने कहा मैने वही किया । इस बात को लेकर हमारे द्वारा मंडी अधिकारी श्री प्रजापति जी से बात की गई तो उनका कहना था कि दो दिन की छुट्टी है और कल के ही 42 वाहन की नीलामी होना बाकी है किसान हम से बहस करता है कि जब माल नहीं बेच सकते तो वाहन अंदर क्यों लेते हो गेट पर ताला लगा दो  इसलिए हमने गेट पर ताला लगा दिया । प्रजापति जी से लिखित मै ताला लगाने का आदेश होने की बात कही गई तो उन्होंने आदेश का नहीं होना बताया गया । उक्त मामले की जानकारी मजदूर किसान संघ के मौसम पटेल को मिली मौसम पटेल द्वारा  मौके पर पहुंचकर गेट का ताला खुलवाकर बाहर खड़े दोनों वाहनों को मंडी के अंदर किया गया और गेट पर ताला नहीं लगाने को भी अधिकारी को कहा गया ।



वही किसान संघ अध्यक्ष दिनेश जी धनगर का कहना है मंडी गेट पर ताला लगाना अवैध है किसानों की मंडी है ताला नहीं लगा सकते । मै अधिकारियों से बात करता हु ।


मंडी कर्मचारी 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here