धामनोद// एक ही दिन मै दो बड़ी कार्यवाही अवैध शराब परिवहन करते दोआरोपीयो को महिंद्रा xuv के साथ किया गिरफ्तार
श्री मान उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिह एव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के मार्गदर्शन में श्रीमान एस.डी.ओ.पी. मोनिकासिंह के निर्देशन में जिला धार क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 28.08.205 की पुलिस थाना धामनोद पर दोराने देहात भ्रमण मुखबीर सूचना मिली की कुछ लोग महिंद्रा एक्स युवी कार मे अवैध शराब लेकर ग्राम खलघाट से धानी तरफ जा रहा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करा कर आदेश निर्देश प्राप्त कर हमराह बल व तलबशुदा पचानो को सूचना से अवगत करा कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान राजेश्वरी मन्दिर के पास खलघाट तरफ से आने वाले रोड़ पर नाकाबंदी की कुछ देर बाद एक सफेद महिन्द्र एक्सयुवी कार को उसका चालक चलाकर आते हुआ दिखा तब रोड़ पर शासकीय वाहन लगाकर फोर्स, पंचानो की मदद से उक्त कार वाले को रोका तथा कार का नम्बर देखा तो MP04CW9360 महिन्द्र एक्सयुवी थी उक्त कार के चालक से नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अनिकेत पिता गुलाबसिहं बघेल जाती भील उम्र 25 साल निवासी मोरगुना थाना राजपुर व सहचालक का नाम पता पुछा तो विजय पिता सोहन सिहं चौहान राजपुत उम्र 35 साल निवासी खलटाका थाना बलकवाङा खरगोन का होना बताया उक्त कार को चेक करते बोल्ट बियर कंपनी की 22 पेटी चीयर कि प्रत्येक पेटी में 24 बियर 500 एमएल की कुल शराब 264.0 बल्क लीटर किमती 100000/- रूपये की मिली उक्त आरोपीयो से शराब के सबंध में दस्तावेज की पूछते नहीं होना बताया मोके ही शराब व महिन्द्र एक्सयूवी कार MP04CW9360 किमती 600000/- जप्त कर आरोपी अनिकेत पिता गुलाबसिहं बघेल जाती भील उम्र 25 साल निवासी मोरगुना थाना राजपुर व विजय पिता सोहन सिहं चौहान राजपुत उम्र 35 साल निवासी खलटाका थाना बलकवाडा खरगोन गिरफ्तार कर आरोपीयो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही दौरान आरोपीगणों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी धामनोद श्री प्रवीण ठाकरे, उप निरीक्षक जयकिशन रायकवार, आर. 17 आकाश रोकडे आर 1141 सुखलाल आर. 19 रविन्द्र जमरे, की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार शुदा आरोपी
1. अनिकेत पिता गुलाबसिहं बघेल जाती भील उम्र 25 साल निवासी मोरगुन थाना राजपुर जिला बड़वानी 2 विजय पिता सोहन सिहं चौहान राजपुत उम्र 35 साल निवासी खलटाका थाना बलकवाङा खरगोन
जप्तशुदा मश्रुका
घटना में आरोपी से बोल्ट बियर कंपनी की 22 पेटी बीयर कि प्रत्येक पेटी मे 24 बियर 500 एमएल की कुल शराब 264.0 बल्क लीटर किमती 100000/- रूपये व एक महिन्द्र एक्सयूवी कार MP04CW9360 किमती 600000 - जम किया गया।
No comments:
Post a Comment