धामनोद पुलिस की जुआ पर बड़ी कार्यवाही पांच जुआरी गिरफ्तार 1,15,000 रुपये नगद व ताश की गड्डी जप्त - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 30 August 2025

धामनोद पुलिस की जुआ पर बड़ी कार्यवाही पांच जुआरी गिरफ्तार 1,15,000 रुपये नगद व ताश की गड्डी जप्त


धामनोद पुलिस की जुआ पर बड़ी कार्यवाही पांच जुआरी गिरफ्तार 1,15,000 रुपये नगद व ताश की गड्डी जप्त



धामनोद – आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को धामनोद थाना पुलिस ने  नगर की बड़ी नहर किनारे, कुन्दा रोड एकलरा पर दबिश देकर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में पांच जुआरियों को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा। उक्त कार्यवाही के दौरान गुंडा लिस्टेड आरोपी विजय पिता रामलाल  पाटीदार लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है अपने कुछ साथियों के साथ फरार होगया जिसकी तलाश जारी है।


पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर विजय पाटीदार कुछ लोगों को बैठाकर अवैध रूप से रुपयों पर हारजीत का जुआ खिलवा रहा है और स्वयं भी खेल रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी श्री ठाकरे  के निर्देशन में पुलिस बल रवाना हुआ।


कार्रवाई में शामिल पुलिस दल –

उनि. जयकिशन, उनि. विजय वास्कले, स उनि. सुरेन्द्रसिंह राजावत, प्र.आर. 226 धीरजसिंह, प्र.आर. 811 कमेन्द्र, आर. 729 दीपक, आर. 394 अजित, आर. 109 अशोक, आर. 300 रविन्द्र तथा सैनिक 273 रामसिंह मय शासकीय वाहन मौके पर पहुंचे और चारों ओर से घेराबंदी की।



📌 मौके पर 09–10 लोग ताश पत्तियों से जुआ खेलते नजर आए। पुलिस की घेराबंदी देख 04–05 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, जबकि मौके से 05 आरोपियों को दबोच लिया गया।


गिरफ्तार आरोपी एवं उनके पास से बरामद नगदी व ताश पत्ते –


लखन शेखावत (उम्र 40, निवासी पंधानिया) – ₹14,300/- व 03 ताश पत्ते


सचिन पाटीदार (उम्र 36, निवासी सुन्दैल रोड धामनोद) – ₹19,800/- व 03 ताश पत्ते


रवि लोहार (उम्र 30, निवासी खारिया रोड महेश्वर) – ₹7,800/- व 03 ताश पत्ते


शिवराम तंवर (उम्र 52, निवासी नया पुल, साला खलघाट) – ₹3,200/- व 03 ताश पत्ते


पप्पु जिंदाल (उम्र 40, निवासी मौलाना आजाद नगर, महेश्वर) – ₹12,400/- व 03 ताश पत्ते



👉 मौके से कुल ₹1,15,000/- नगद व ताश की गड्डियाँ बरामद की गईं।ओर तीन मोबाइल जप्त किए गए।



पकड़े गए आरोपियों से जुआ खेलने संबंधी कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया जा सका। उनका कृत्य धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाए जाने से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।


इस कार्रवाई में पंचान –


यशवंत पिता विठ्ठलराव (निवासी डहीवर) अजय ठाकरे उर्फ पीठाकरे (निवासी हरसिद्धि मंदिर) की उपस्थिति रहे



 थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध जुआ/सट्टे पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। समाज विरोधी तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है और इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here