आबकारी मार रहा छोटी मोटी मछलियां मगरमच्छ घूम रहे खुलेआम कच्ची शराब पर हो रही कार्रवाई न जाने कब होगी ढाबों ओर mrp मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने वाले ठेकेदार पर विभाग की करवाई
धामनोद// धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र के धामनोद शहर के प्रख्यात कच्ची शराब का घर माने जाने वाला बुटी नदी क्षेत्र में एक बार बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। शनिवार को दोपहर को धरमपुरी व्रत सहीत जिले की आबकारी टीम द्वारा अचानक दबिश दी गई,,जिससे कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया,, आबकारी टीम ने कई लिटर कच्ची शराब खाली भरें ड्रम आदि जप्त की है। हालांकि विभाग ने बताया कि करवाई अभी जारी है इस बीच हमारे संवाददाता ने खलघाट नर्मदा तट एवं अवैध शराब बिकने का प्रश्न किया तो जिला अधिकारी गोल मोल जवाब देते नजर आयें बार बार इसी प्रश्न को दोहराया गया तो उन्होंने कहा की शिकायत करोंगे तो कार्रवाई होगी खास बात यह देखने को मिली है की काफिले में कुछ वाहन बगैर नम्बर के नजर आये जो चर्चा का विषय बना रहा।
ठेके पर बिक रही mrp से अधिक दामों पर शराब इस पर ध्यान नहीं है आबकारी विभाग का हमने पहले भी खबरों के माध्यम से प्रशाशन शराब ठेकेदार की मनमानी से अवगत कराया था परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही शराब ठेकेदार के विरुद्ध नहीं की गई है । अब देखना है कि इस खबर के बाद क्या आबकारी विभाग शराब ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही करते है या ऐसी ही मनमानी चलती रहेगी शराब ठेकेदार की तब तक के लिए बने रहिए हमारे साथ ........
No comments:
Post a Comment