खलघाट// घाट पर चोरो को पकड़ा श्रद्धालुओ के कपड़े मोबाईल व पैसे लेकर हो रहे थे फरार* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 3 August 2025

खलघाट// घाट पर चोरो को पकड़ा श्रद्धालुओ के कपड़े मोबाईल व पैसे लेकर हो रहे थे फरार*

खलघाट// घाट पर चोरो को पकड़ा श्रद्धालुओ के कपड़े मोबाईल व पैसे लेकर हो रहे थे फरार



*खलघाट/* खलघाट के नर्मदा घाट पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है वही श्रावण माह चलने से खलघाट के नर्मदा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है वही रविवार की दोपहर को मिली जानकारी में प्रत्येकदर्शियों ने बताया कि चार कार सवार चोर नर्मदा घाट पहुंचे। वही रोड किनारे रखे श्रद्धालुओं के कपड़े मोबाईल व पैसे सहित कीमती सामानों को इन अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। जैसे ही श्रद्धालुओं को पता चला कि कपड़े व कीमती सामान लेकर ये अज्ञात चोर भागे है वहाँ उपस्थित भीड़ में चोर चोर का हल्ला मचा दिया वही लोगो ने चोरो का पीछा शमशान घाट तक किया चोरो ने कपड़े सहित मोबाइल व पैसे शमशान घाट पर फेक दिया। साथ ही अज्ञात चोरों को कपड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया। डायल 100 गाड़ी में बैठाकर अज्ञात चोरों को थाने लाया गया वही श्मशान घाट पर पुलिस द्वारा कपड़े व मोबाईल आदि आई सर्चिंग की गई परन्तु किसी भी प्रकार की कोई वस्तु वहाँ से नही मिली। खलघाट बिट अधिकारी जय किशन से मिली जानकारी में बताया कि यह  चोर गुजरात की नम्बर प्लेट लगी गाड़ी से आये थे। तीन चोर इंदौर रहवासी व एक चोर पीथमपुर  रहवासी है  इनमें तीन नाबालिक है एक बालिक है। इन चोरो ने कबूल किया है कि चोरी इनके द्वारा की गई आगे पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here