खलघाट// बाईपास स्थित हिंदू फेमस होटल से दिल्ली निवासी पुरुष ने किया जंप बेटे का एडमिशन कराने के लिए परिवार गया था मुंबई, हिंदू फेमस होटल में किया था रात्रि विश्राम
*सीसीटीवी
फुटेज में,पुरुष के जंप की घटना हुई कैद,पुलिस जुटी जांच में।
खलघाट// शुक्रवार रात दिल्ली निवासी मित्तल परिवार, मुंबई से दिल्ली लौटते समय , खलघाट बायपास स्थित हिंदू फेमस होटल में ठहरा था। परिवार में दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल थे। आज शनिवार सुबह होटल के गार्डन में, एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना, उपाध्याय द्वारा,होटल मालिक को दी गई। होटल मालिक ने , सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें स्पष्ट हुआ कि, एक पुरुष ने, जंप किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान राजू मित्तल के रूप में हुई है।
परिवार ने बताया कि, वे बेटे के एडमिशन के सिलसिले में, मुंबई गए थे और घर लौटते समय, हिंदू फेमस होटल में रात्रि विश्राम किया । फिलहाल, मृतक का शव पीएम के लिए धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पीएम कर, शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment