धामनोद //लायंस चिकित्सा इक्विपमेंट बैंक का शुभारंभ मां नर्मदा एकेडमी मै किया गया
धामनोद नगर की सेवाभावी संस्था रिलायंस क्लब धामनोद एक्टिव द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मरीज के उपयोग में आने वाली सामग्री के बैंक का शुभारंभ मां नर्मदा अकैडमी में किया ,सामान्यतः जब किसी मरीज को ऐसी वस्तुओं की आवश्यकता पड़ती है तो वह परेशान हो जाते हैं और कुछ दिनों के उपयोग के बाद महंगे सामानों का कोई उपयोग नहीं होता ऐसी स्थिति में लायंस द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें मेडिकल बेड, पलंग, वॉकर, व्हीलचेयर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,पोर्टेबल कमोड, बैसाखी व अन्य उपकरण रखे गए हैं जिन्हें जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही क्लब अध्यक्ष डॉ मनोज नाहर द्वारा आमजन से अपील की गई कि यदि आपके घर परिवार में कोई ऐसा चिकित्सकीय समान है जो उपयोग में नहीं आ रहा है तो उसे आप यहां जमा कर सकते हैं ताकि आम जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध हो सके इस अवसर पर मां नर्मदा अकादमी के प्राचार्य डॉ ब्रह्म प्रकाश शर्मा अध्यक्ष डॉ मनोज ना लायन रीना नाहर सोनू गांधी जितेंद्र भट्ट रोहित जैन राकेश जैन आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी क्लब सचिव राजेश पारीक द्वारा दी गई
No comments:
Post a Comment