मूसलाधार बारिश के बावजूद जोश खरोश के साथ निकली तिरंगा यात्रा भारत विकास परिषद धामनोद के आयोजन में तिरंगा लहराते झूमते गाते भाग लिया
धामनोद // राष्ट्रप्रेम देशभक्ति का जज्बा होता ही ऐसा है कि इसके आगे सारे रंग फीके नजर आते हैं ।
ऐसा ही नजारा धामनोद नगर में भारत विकास परिषद शाखा धामनोद द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान देखने को मिला ।
जहां यात्रा अपने तय समय दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुई और ठीक उसी समय इंद्र देवता ने आयोजन का अभिनंदन करते हुए मूसलाधार बारिश प्रारंभ कर दी । लेकिन बावजूद इसके यात्रा में शामिल लोगों के जोश में कोई कमी नहीं आई और वह सब भीगते हुए, झूमते, नाचते, गाते, तिरंगा लहराते हुए कन्या शाला से निकलकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मंडी प्रांगण में पहुंचे ।
रास्ते में जगह-जगह नगर के व्यापारियों समाजसेवियों द्वारा स्वागत किया गया । अंत में राष्ट्रगान पश्चात स्वल्पाहार के साथ आयोजन संपन्न हुआ ।
परिषद सदस्यों के साथ साथ मां नर्मदा डिग्री कॉलेज, मां नर्मदा एकैडमी, शासकीय बालक उ. मा. वि., एनसीसी कैडेट्स एवं रेडक्रॉस के बैंड्स, नपा सीएमओ, नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष, बीजेपी मंडल अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि सहित अनेकानेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, सामाजिक संगठन, बच्चे, युवा, बुजुर्ग महिलाएं मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment