धामनोद – राखी पर्व पर थाना परिसर में बंधी भाईचारे की डोर रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर धामनोद थाना परिसर में एक अनोखा और भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला
धामनोद //रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर धामनोद थाना परिसर में एक अनोखा और भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला। जहां एक ओर देशभर में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई-बहन के रिश्ते को और प्रगाढ़ कर रही थीं, वहीं दूसरी ओर धामनोद में स्वीट ड्रीम प्ले स्कूल की संचालिका श्रीमती माधुरी पाटीदार सहित स्टाफ की बहनें दीपिका धनोते, राखी तोमर और हेमलता नरवरे ने समाज की रक्षा करने वाले असली प्रहरी – थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर यह पर्व मनाया।
बहनों ने पुलिस कर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि और निरंतर समाजसेवा की मंगलकामनाएँ दीं। इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित पूरे पुलिस स्टाफ ने बहनों का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि पुलिस और समाज का रिश्ता भी भाई-बहन के रिश्ते जैसा ही है। जिस प्रकार भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है, उसी प्रकार पुलिस भी समाज की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
राखी बांधते समय माहौल पूरी तरह भावुक और आत्मीय हो गया। बहनों की आंखों में विश्वास और श्रद्धा झलक रही थी, वहीं पुलिसकर्मियों के चेहरों पर भी इस स्नेह और सम्मान को देखकर खुशी साफ झलक रही थी। थाना परिसर में पहली बार इस तरह का आयोजन होने से हर किसी ने इसे भाईचारे और सौहार्द की मिसाल बताया।
इस अवसर पर मिठाई बांटी गई और भाई-बहन के रिश्ते की इस अनोखी मिसाल को सभी ने सराहा। रक्षाबंधन के दिन धामनोद थाना परिसर में मनाया गया यह छोटा सा आयोजन वास्तव में बड़ा संदेश दे गया – कि असली रक्षा सूत्र वही है जो समाज में सुरक्षा, विश्वास और अपनत्व की डोर को मजबूत करे।
No comments:
Post a Comment