धार जिले की जनपद पंचायत धरमपुरी के भ्रष्टाचार मामले में नया खुलासा
जनपद अध्यक्ष राधेश्याम सिंगारे एवं सहायक यंत्री राजेश पाठक के निरीक्षण मे बनाया गया मोटरसाइकिल स्टैंड
___________________________
धरमपुरी- पिछले अंक मैं प्रकाशित समाचार में हमने जनपद पंचायत धरमपुरी के भ्रष्ट उच्च अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पोल खोली थी जिसमें आज सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जनपद पंचायत में नवनिर्मित मोटरसाइकिल स्टैंड में ग्राम पंचायत बलवारी को सिर्फ निर्माण एजेंसी बनाया गया है किंतु सूत्रों से पता चला है कि यह कार्य स्वयं जनपद पंचायत के पांचवें वित्त की राशि का उपयोग जनपद अधिकारी एवं जनपद अध्यक्ष राधेश्याम सिंगर से मार्गदर्शन में एवं सहायक यंत्री राजेश पाठक के निरीक्षण मे किया जाना पता चला है जिसमें जनपद पंचायत धरमपुरी ने ग्राम पंचायत बलवारी को निर्माण एजेंसी बनाकर ग्राम पंचायत के खातों में पैसा डलवा कर वापस निकलवाया लिया गया । जिसमें पंचायत एजेंसी का मौखिक तौर पर कोई भी लेना देना नहीं ।। और भी जनपद पंचायत धरमपुरी मैं कई सरपंच सचिवों के संबंधित अधिकारियों के साथ भ्रष्टाचार के मामले उजागर करेंगे। करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार संबंधित समाचार के लिए बने रहे सम्मुख भारत न्यूज के साथ अगले अंक मै
No comments:
Post a Comment