धामनोद//कारम नदी पर बने रेलिंग विहीन पुल से दूसरे दिन फिर एक वाहन नीचे गिरा - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 24 December 2024

धामनोद//कारम नदी पर बने रेलिंग विहीन पुल से दूसरे दिन फिर एक वाहन नीचे गिरा

 धामनोद//कारम नदी पर बने रेलिंग विहीन पुल से दूसरे दिन फिर एक वाहन नीचे गिरा एक पहले ही पूर्व विधायक की कर भी इसी पुल से नीचे गिरी थी



*_करीब 100 वर्ष पुराने पुल से ही एमपीआरडीसी चला रही काम, वसूल रहे टोल_*


*_जिम्मेदार मौन, राहगीर झुझ रहे दुर्घटनाओं को_*


*प्रकाश जोशी *धामनोद।* धामनोद से बड़वाह जाने वाले मार्ग पर दहिवर के समीप करम नदी पर बने करीब 100 वर्ष पुराना पुल से लगातार दो दिनों से दुर्घटनाएं हो रही है । मंगलवार की अल सुबह भी एक आयशर  2049वाहन क्रमांक MP 13 ZM 6050 सामने से आ रही कार को बचाने में पुल से नीचे गिर गया । जिसमें दो लोग घायल   हुए हैं । आपको बता दें कि इसी पुल से सोमवार को भी पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा भी धामनोद आने के दौरान सामने से आ रहे वाहन के कारण अपनी कार  सहित पुल से नीचे गिरे थे । जिसमें पूर्व विधायक को भी चोट आई थी ।  हादसे में दो लोग घायल हुए थे फिलहाल उनका भी इलाज चल रहा है ।

       आज सुबह हुई दुर्घटना में  महेश्वर से धामनोद आयशर शोरूम पर सर्विस के लिए जा रहे थे। तभी धामनोद की ओर से आ रही कार को बचाने मै आयशर वाहन का पहिया पुल से नीचे लटक गया और वाहन नदी मै जा गिरा दुर्घटना मै वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है ड्राइवर गोलू परदेशी उम्र 24 वर्ष निवासी नजरपुर ओर हेल्पर करण बारेला पिता जगदीश बारेला दोनो घायल हो गए है।जिनको महेश्वर विष्णु श्री हॉस्पिटल मै इलाज के लिए ले जाया गया है । घटना सुबह लगभग 8 बजे के आसपास की है सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here