जटिल एवं असाध्य रोगों की हो रही बिना औषधि बिना साइड इफेक्ट के चिकित्सा
धामनोद//अन्नपूर्णा संस्था का 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं कपिंग थेरेपी शिविर प्रारंभ
मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था धामनोद द्वारा जैन संत शांतिसागर महाराज के 100वें दीक्षा वर्ष के उपलक्ष्य में 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं कपिंग थेरेपी शिविर का शुभारंभ सेवाधाम कार्यालय में लायंस अध्यक्ष राजेश पारीक, सचिव मनोज नाहर एवं विधायक प्रतिनिधि नीलेश माहेश्वरी के बहुमूल्य आतिथ्य में सोमवार को किया गया ।
अतिथियों का मोतियों के माला दुपट्टा से सम्मान के बाद स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । एवं उन्हें थेरेपी संबंधित विभिन्न उपकरणों की जानकारी देकर डेमो दिया गया ।
थेरेपिस्ट विशाल ने बताया कि पुराना सिरदर्द, घुटने, कमर, सर्वाइकल, जोडो का दर्द, साईटिका, बच्चो को नींद में पेशाब आना, लकवा /पेरालेसिस, मानसिक तनाव/डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर/शुगर/पेट रोग, आंख, नाक, गला रोग, हाथ पैरो मे थकान जैसे अनेक रोगों का बिना औषधि, बिना साइड इफेक्ट, बिना भारी खर्च के रोगों की एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं कपिंग थेरेपी द्वारा सहज चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा की जा रही है । पूर्व में भी अनेको लोग इस चिकित्सा पद्धति का लाभ ले चुके हैं ।
शिविर 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा । एवं केवल एक बार पंजीयन करने पर निरंतर 6 दिनों तक विभिन्न उपकरणों के द्वारा थेरेपी देकर इलाज किया जाएगा ।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दीपक प्रधान, उपाध्यक्ष विजय नामदेव, पुष्प रंजन बर्वे, डॉ राहुल कुशवाह, शशि श्रीवास्तव,
कविता तोमर, प्रभु स्वामी, निशा राठौर, लक्ष्मी पटेल भी मौजूद रहे । संस्था ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर चिकित्सा लाभ लेने की अपील की है ।
No comments:
Post a Comment