सात दिवसीय संगीतमय श्री विश्वकर्मा महापुराण कथाप्रसिद्ध भजन गायिका पूनम विश्वकर्मा ( मुंबई ) की होगी प्रस्तुति
धामनोद//विश्वकर्मा समाज समिति धामनोद द्वारा सात दिवसीय विश्वकर्मा महापुराण कथा का आयोजन रखा गया है जो दिनांक 26/12/2024 से 01/01/205 चलने वाली है
इस महा आयोजन मे कथा का वाचन श्री जयंति भाई शास्त्री जी सुरेन्द्र् नगर गुजरात के मुखार्गविंद से होगा इस महाआयोजन को सफल बनाने ओर कथा का लाभ जन जन तक पहुचे इस उदेश्य से विश्वकर्मा समाज का प्रत्येक व्यक्ति कोसिस कर रहा है दिनांक 26/12/2024 को भव्य कलश यात्रा शुभ 9 बजे अलबेला हनुमान मंदिर गुलझरा से साई मरेज गार्ड न धामनोद तक निकलेगी दिनांक 30/12/2024 को रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे मुंबई से सुप्रसिद्ध गायिका पूनम जी विश्वकर्मा एवं ग्रुप अपने भजनो की प्रस्तुति देगी कथा के मुख्य यजमान श्री विष्णु जी विश्वकर्मा ( ठेकेदार ) होंगे
कथा के आयोजक एवं निवेदक विश्वकर्मा समाज समिति धामनोद
कथा का समय दोपहर 1:30 से 5:30 रहेगा समीति के अध्यक्ष श्री रुपचंद जी कर्मा ने मध्य प्रदेश में निवास करने वाली सर्व विश्वकर्मा समाज से हाथ जोड़कर विन्रम निवेदन किया कि इस अपने आयोजन में ज्यादा से ज्यादा समाजजन पहुंचकर धर्म लाभ ले और आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया।
समूर्ण विश्वकर्मा समाज मे विश्वकर्मा महा पुराण कथा को लेकर बड़ा उत्साह ओर खुशी छाई हुई है
No comments:
Post a Comment