धार एसपी मनोज कुमार सिंह का धामनोद थाने पर आकस्मिक दौरा* ____________________________ - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 10 September 2024

धार एसपी मनोज कुमार सिंह का धामनोद थाने पर आकस्मिक दौरा* ____________________________

 *धार एसपी मनोज कुमार सिंह का धामनोद थाने पर आकस्मिक दौरा*

____________________________




महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता एवं मौत के घाट गणपति घाट पर हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में और उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया

____________________________

धामनोद -आज दिनांक 10 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को धार पुलिस कप्तान श्री मनोज कुमार सिंह ने धामनोद थाने पर पहुंचकर धामनोद थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं गणेश घाट पर हो रही आकस्मिक दुर्घटनाओं पर दुख जताया। गणेश घाट पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समुचित  पुलिस बल एवं ट्रैफिक नियमों का उचित पालन करने पर विशेष बल दिया। एवं श्रीमान एसपी महोदय द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में दुर्घटनाओं का ग्राफ कम हुआ है एसपी महोदय के द्वारा बताया गया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं से भी आग्रह किया गया है कि रात में या सुनसान जगह पर अगर महिलाओं को असुविधा या किसी बात का डर महसूस होता है तो तुरंत 100 नंबर दबाकर या संबंधित थाना पर सूचना देने पर पुलिस विभाग के द्वारा उन्हें घर पहुंच सुविधा भी प्रदान की जाएगी। वहीं एसपी महोदय द्वारा नगर की एकमात्र फायर ब्रिगेड का भी गणेश घाट में आग बुझाने के दौरान एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित विभाग में एसपी महोदय द्वारा बात कर नगर को जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड मुहैया करवाने का भी आश्वासन दिया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here