*प्रथमाचार्य श्री शांतिसागरजी के शताब्दी वर्ष व राष्ट्रीय संत वात्सलय वारिधि शिरोमणि आचार्य वर्धमान सागरजी महाराज का 75 वा अवतरण दिवस पर जैन मंदिर में विनयांजलि सभा का आयोजन हुआ*
धांमनोद//धांमनोद में जैन मंदिर में प्रथमाचार्य शिरोमणि आचार्य श्री शांतिसागरजी महाराज के शताब्दी वर्ष व निमाड़ गोरव राष्ट्रीय सन्त वात्सलय वारिधि आचार्य वर्धमानसगरजी महाराज के 75 वे अवतरण दिवस पर मन्दिर जी मे गुणानुवाद सभा आयोजित की गई जिसमें श्री शांतिसागरजी व वर्धमान सागरजी महाराज की तस्वीर फ़ोटो का अनावरण समाज की कमेटी के पदाधिकारियों ने किया व दुर्ग से पधारे विद्धवान पंडित दिनेश जैन ने किया व दीप प्रजवलित मुनिसेवा समिति के सदस्यों दुवारा किया गया इस दौरान गुणानुवाद सभा मे पंडित दिनेश जैन सपना जैन राकेश जैन ने अपने विचार आचार्य श्री प्रति व्यक्त किये इस अवसर आचार्य श्री की सुंदर फ़ोटो जिसमे रोशनी भी की गई तस्वीर का विमोचन पंडित दिनेश जैन रमेश जैन राजा जैन नरेंद्र जैन पूर्णिमा जैन सुशील जैन नरेंद्र जैन (अनाजवाले) मीना जैन शोभा जैन ने किया किरण जैन व प्रीति जैन ने के मुखारबिंदो से सुंदर आवाज में पूज्य गुरुवर का पूजन हुआ जिसमें समाज की महिलाओं व पुरुषों ने नृत्य कर अष्ट द्रव गुरु की भगवंत की भावना भाकर श्रीचरणों में अर्पित किए शाम को 75 दीपो से वात्सलय वारिधि वर्धमानल सागरजी महाराज की महाआरती की गई व अहरम योग अंकिता जैन ने दुवारा रोजाना करवाया जा रहा है इस दौरान धर्म प्रभावना मीना दीपक प्रधान सपना विशेष जैन प्रीतिं डॉ विनय प्रधान वंदना मुकेश जैन ने वितरित की इन दिनों 10 दिन तक चलने वाले महापर्वाधिराज पर्युषण महांपर्व भी चल रहे है रोजाना भगवान का अभिषेक शांतिधारा पूजन व दस दिन के धर्म का वाचन दुर्ग से पधारे प्रखर वक्ता पंडित दिनेश जैन के मुखारबिंदो से हो रहा है यह जानकारी समाज अध्य्क्ष महेश जैन ने दी मन्दिर को विशेष रूप से सजावट कर विधुत रोशनो भी की गई है
No comments:
Post a Comment