मानवर बकानेर// खनिज विभाग सोया है कुंभकर्णी नींद
आईपीएस अंकित सोनी एसडीओपी मनावर ने बड़दा नर्मदा तट पे रेत माफियाओं पर की बड़ी कार्रवाई एक जेसीबी जप्त अनेक रेत माफिया दुम दबाके भागे।
आईपीएस अंकित सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम बड़दा नर्मदा तट पर छापे मारे गए रेत माफिया पर एक जेसीबी जप्त की है
आगे भी रेट माफियाओं पर कार्रवाई जारी रहेगी ग्रामीणों ने मांग की है कि नर्मदा बेल्ट के अलावा राजस्थानी ठेकेदार ग्राम दगड़पुरा ग्राम रतवा ग्राम उर्धना ग्राम पेरखड़ पर ग्रीन बेल्ट नर्मदा तट पे अवैध रेत खनन कर रहा है इस पर आईपीएस अंकित सोनी ने कहा कि जल्दी उन स्थानों पर भी कार्रवाई की जाएगी। मोहम्मद अयाज खान ने भी सीएम हेल्पलाइन लगा रखी है ग्रीन बेल्ट में अवैध रेट खनन बंद हो.
No comments:
Post a Comment