इंदौर //जरूरत मंद लोगों की निः शुल्क सेवा लीनेस क्लब एवं अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद के माध्यम से
कल्पना बंडी ने बताया कि भिक्षु पुनर्वास केन्द्र के अंदर अखिल भारतीय महिला परिषद विजय श्री विजयनगर शाखा एवं लीनेस स्वयं सिद्धा क्लब के द्वारा सेवा गतिविधियां की गई जिसमें पहनने के लिए वस्त्र दिए गए एवं राशन का काफी सारा सामान दिया गया उसके बाद पूरे केंद्र की विजिट की गई इस गतिविधि में अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद की केंद्रीय सचिव आदरणीय प्रभाजी जैन एवं लीनेस डिस्ट्रिक्ट की फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस कल्पना जी बंडी,लीनेस अचला जी गुप्ता, संजीता जैन, किरण जी सोहनी, साथ में दोनों शाखाओं के सचिव कोषाध्यक्ष एवं पदाधिकारी और परिषद के बहने उपस्थित रही वहां की स्वच्छता एवं नियमितता एवं कार्यप्रणाली को देखकर आनंद की अनुभूति हुई मैनेजमेंट भी काफी अच्छा था
लीनेस कल्पना बंडी
केंद्रीय प्रभारी स्वास्थ्य अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद एवं
फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लिनेस डिस्ट्रिक्ट कृष्णनिका mp1
No comments:
Post a Comment