देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार की मेहनत रंग लाई,
मनावर निप्र, //मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में जगह-जगह मध्य प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर जगह पूरे मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कर रही है। जिसमें बच्चे पढ़ कर आगे जाकर उन्नति करें जिससे देश का भविष्य बन सके धार जिले के मनावर विधानसभा में भी सेमल्दा रोड़ पर एक सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य करीब रु 26 करोड़ की लागत से हो रहा है। पत्रकारो ने इस खबर को प्रकाशित कर वरिष्ठ अधिकारियों दिनेश बारले, डीजीएम MPBDC, धार इरफान खान, मैटेरियल इंजीनियर वरुण सिरोलिया, मैनेजर MPBDC धार,के संज्ञान में लाया गया अधिकारियों ने तुरंत मौका मुआयना कर जांच की गई तो मौके पर एक सुपरवाइजर द्वारा कहा गया की काली मिट्टी से भरावा नहीं हो रहा था,अपितृकाली मिट्टी के इस क्षेत्र में जहां जमीन के अंदर काली मिट्टी की गहराई लगभग 8 फुट है।खुदाई से प्राप्त काली मिट्टी को हमारे द्वारा प्रस्तावित रोड पर बाउंड्री वाल के सहारे साइड में रखा गया था जिसे पानी गिरने से जगह न होने से पोकलेन से हटा कर बिल्डिंग प्लिंथ में रख कर जगह बनाने के बाद हटाया जा रहा था।ताकि गाड़ी इधर से निकाल के पीछे जाकर कार्य कर सके।इस दौरान कतिपय पत्रकारों द्वारा फ़ोटो खींचकर इस मिट्टी को बिल्डिंग की प्लिंथ में भरने की खबर कतिपय अखबारों में प्रकाशित कर शासन और नागरिकों के बीच भ्रामक प्रचार किया गया। फिर अधिकारियों ओर अनुबंधित ठेकेदार द्वारा इस समाचार का खंडन किया है। ओर उस स्थान से काली मिट्टी हटाकर सिलेक्टेड साइल का भराव भवन के अन्य भाग के अनुसार शुरू कर दिया गया है।काली मिट्टी के हटाने के बाद उस स्थान पर पुनः निर्माण कार्य प्रगति पर है। मध्य प्रदेश भवन विकास निगम की जनरल मैनेजर श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा भोपाल से आकर निर्माण स्थल की जांच की है और वह अपनी रिपोर्ट मुख्यालय भोपाल में प्रस्तुत करेंगे इस नकारात्मक समाचार की ठेकेदार ने भर्त्सना की है और सुपरवाइजर को तत्काल साइट से सुपरवाईजर पद से हटा दिया।
No comments:
Post a Comment