मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ा रहे धज्जिया नर्मदा पट्टी में बिक रही धड़ल्ले से शराब
आदर्श आचारसंहिता में भी ढाबे होटलो सहित छोटी छोटी किराना दुकानों पर बिक रही शराब चार पहिया और दो पहिया वाहनों से प्रतिदिन किया जा रहा शासकीय शराब दुकान से परिवहन हो रही है शराब
धरमपुरी//मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद धरमपुरी क्षेत्र में नही रुक रहा अवैध शराब का कारोबार शासकीय शराब दुकान से ठेकेदार द्वारा ही चार पहिया और दो पहिया वाहनों से अवैध परिवहन कर ढाबो व होटलो पर शराब बेची जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी छोटी छोटी किराना दुकानों पर भी शराब ठेकेदार द्वारा शराब पहुचाई जा रही है। साथ ही नर्मदा पट्टी जहां पर मुख्यमंत्री जी निर्देश पर शराब प्रतिबंधित है । वही खलघाट से लेकर धरमपुरी तक ठेकेदार द्वारा शराब का अवैध परिवहन कर शराब बेची जा रही है। वही आदर्श आचारसंहिता में भी खुलेआम मोटरसायकिल व चारपहिया वाहनों से शराब भर भर के क्षेत्र में बेची जा रही है। क्यों अधिकारी कार्यवाही नही कर रहे ? कब तक चलेगा यह शराब का अवेध परिवहन
No comments:
Post a Comment