धामनोद// नशे की हालत मैं पति ने पत्नी की ली जान
विओ - शुक्रवार की शाम धामनोद नगर के महेश्वर चौराहे के पास रहने वाले मनोज पवार रोजाना की तरह शराब पीकर घर आया और पत्नी रेणुका से नशे की हालत में झगड़ा करने लगा और अपनी पत्नी को इतना मारा की पत्नी की मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रेणुका पति मनोज पवार जिनका मायका नासिक का है रेणुका की शादी नवंबर 2010 मैं मनोज धामनोद निवासी के साथ हुई थी। मनोज पवार आए दिन अपनी पत्नी को नशे की हालत में विवाद करता रहता था। वही मनोज शराब काआदि था।
बताया जा रहा है कि मनोज की दो बेटियां हैं सोनू जिसकी उम्र तकरीबन 13 साल और माही जिसकी उम्र 11 साल है वही सुत्रो के अनुसार पति-पत्नी के विवाद के चलते दोनों बच्चियों घर पर ही होना बताई जा रही थी दो मासूम बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी को इतना मारा पत्नी रेणुका नै दम तोड़ दिया।
वही धामनोद पुलिस सूचना मिलते ही तुरन्त रात को मनोज के घर पहुंच कर शव को नगर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया।और मनोज पवार को गिरफ्तार कर थाने पर बैठा लिया है। वही शनिवार दोपहर 11:00 बजे रेणुका के शव का पीएम करवाया गया वहीं आपके बता दे की रेनू का दाह संस्कार दोनों बच्चों ने किया है साथी रेणुका के शरीर में चोटों के निशान नजर आ रहे हैं जिसमें प्रथम दृष्टिया में रेणुका के साथ मारपीट हुई है जिसके उसकी मृत्यु हुई है वही शनिवार की सुबह नासिक से रेणुका के तीनों भाई धामनोद पहुंचे और पुलिस ने रेणुका के भाईयों के समक्ष पंचनामा बनाकर डॉक्टर की पैनल बनाकर पोस्टमार्टम करवाया गया
अभी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु केसे हुई उसका कारण स्पष्ट हो पाएगा।
No comments:
Post a Comment