धामनोद//मुख्यमंत्री यादव जी का रोड शो
भाजपा संगठन की दिखी कमजोरी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भी नही जुटा पाए भीड़
धामनोद :- एक तरफ जहां भाजपा अब की बार 400 पार का नारा दे रही है वही दूसरी ओर धामनोद जैसे भाजपा के गढ़ में मुख्यमंत्री के रोड शो में कार्यर्ताओं की भीड़ ना होना धामनोद संगठन की कमजोरी को दर्शाता है कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के निष्क्रिय होने के कारण आज भाजपा का एक बड़ा कार्यक्रम फ्लॉप हो गया है मुख्यमंत्री कब आये और कब चले गए पता ही नही चला यहां तक कि पूरा रोड शो भी नही किया और बीच मे ही अपनो गाड़ी में बैठ कर चले गए किसी स्वागत मंच पर उनका काफिला नही रुका महेश्वर चौराहे पर नुक्कड़ सभा के लिए बने मंच पर भी मुख्यमंत्री मंत्री नही गए व गाड़ी से ही भाषण दे कर अपनी गाड़ी में चले गए जबकि रोड शो गुलज़रा हनुमान मंदिर तक जाना था
No comments:
Post a Comment