धामनोद//श्रीमद् भागवत कथा में गोवर्धन पूजा छप्पन भोग एवं गौ माता का मनोरथ संपन्न हुआ
श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर धामनोद में राधा अष्टमी से प्रारंभ हुई 111 श्रीमद् भागवत कथा के आज पंचम दिवस की कथा संपन्न हुई जिसमें व्यास पीठ से पंडित श्री देवेंद्र जी शास्त्री द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए गोवर्धन पर्वत की कथा की साथ ही गौ माता के महत्व को विस्तार से समझाया गोवर्धन पर्वत की झांकी के साथ छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया गौ माता का मनोरथ भी हुआ जिसमें गिरिराज जी की परिक्रमा कर वृंदावन वो श्री नाथ जी के दर्शक कर के पधारी गौ माता की पूजा कर उन्हें भी 56 भोग लगाया गया गोवर्धन की पूजा और गौ माता की पूजा के बारे में विस्तार से कथा में बताया गौ संरक्षण हो
और गौ हत्या पूर्णतया से बंद होना चाहिए व्यास पीठ से ऐसे विचार व्यक्त किए
No comments:
Post a Comment