धामनोद//पुष्पों और रोशनियों से सजा धामनोद का लक्ष्मी गणेश मंदिर श्रद्धा पूर्वक लगाया छप्पन भोग
धामनोद – नगर के ऐतिहासिक और श्रद्धा से परिपूर्ण हताई मोहल्ला स्थित लक्ष्मी गणेश मंदिर मंदिर परिसर को फूलों की महक, रंग-बिरंगी झालरों और बिजली की जगमग रोशनियों से इस तरह सजाया गया कि मानो स्वयं स्वर्ग पृथ्वी पर उतर आया हो। हर कोना भक्ति और आस्था की छटा बिखेर रहा था।
पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया। मंत्रोच्चार की गूंज ने श्रद्धालुओं को दिव्यता का अनुभव कराया। महिलाएं सजाए हुए थाल लेकर गणपति बप्पा के चरणों में नारियल, मोदक और पंचामृत का भोग अर्पित कर रही थीं। बच्चे भी रंग-बिरंगे परिधानों में “बप्पा मोरिया” के जयकारे लगाकर वातावरण को उत्साह और उल्लास से भर रहे थे।
श्रद्धालुओं को सहज और सुरक्षित दर्शन कराने के लिए विशेष कतारें बनाई गईं, जिनमें महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग व्यवस्था थी।
मंदिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण की सुंदर व्यवस्था ने भक्तों के आनंद को और भी बढ़ा दिया। पूरे दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा और लक्ष्मी गणेश मंदिर भक्ति, उल्लास और आनंद का केंद्र बना रहा।
और यही स्वर पूरे नगर में भक्ति और आस्था की गूंज बनकर फैलता रहा।
No comments:
Post a Comment