धामनोद//चोरी और लुट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार नगर में निकाला जुलूस - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 12 March 2025

धामनोद//चोरी और लुट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार नगर में निकाला जुलूस

धामनोद//चोरी और लुट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार नगर में निकाला जुलूस 



 धामनोद// पीड़ित कुंदन पवार ने बताया कि वह ग्राम दूधी बाईपास पर अर्जुन खटीक की पंचर की दुकान पर काम करता है शाम करीब 7:00 बजे के आसपास पंचर की दुकान से काम करने के बाद अपने गांव जैतापुर तरफ पैदल-पैदल जा रहा था।तभी रास्ते में मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश लड़के आए तथा रोककर मारपीट कर पीड़ित की जेब से एक मोबाइल फोन₹400 तथा गले से एक गोल्डन कलर की नकली चैन लूट कर बदमाश अपनी काले रंग की बिना नंबर वाली पल्सर गाड़ी से  ग्राम दूधी की  तरफ वापस चले गए पीड़ित ने पैदल पैदल वापस जाकर घटना अपने सेठ तथा अपने मामा कुलदीप ठाकुर को  बताई कुलदीप ठाकुर और पीड़ित रिपोर्ट के लिए थाने पहुंचे व रिपोर्ट दर्ज कराई 



पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान फरियादी द्वारा बताई गई काले रंग की सिल्वर पत्ते वाली गाड़ी बिना नंबर की तलाश की गई तो आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि इस तरह के हुलिए वाले दो लड़के रोहित तथा संजय है जिनके पास इस तरह की पल्सर गाड़ी है इस आधार पर पुलिस द्वारा  घेरा बंदीकर रोहित भील तथा संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी ने घटना घटित करना स्वीकार किया ओर  लुटा गया मोबाइल तथा नकली चैन जप्त की गई है पूछताछ ओर रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि  आरोपी रोहित के खिलाफ वर्ष 2022 में अपहरण तथा बलात्कार का पूर्व से अपराध 965/22 थाने पर होना पाया गया आरोपीगण से पूछताछ की जा रही है ।

आरोपियों के नाम 

रोहित पिता देव प्रसाद भील  उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खोकरिया थाना धामनोद 

संजय पिता जबरिया भील ल उम्र 21 साल निवासी ग्राम कुंडा थाना धामनोद


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here