धामनोद//₹5000 का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
थाना धामनोद के अपराध में पिछले 3 साल से फरार चल रहे बदमाश महेंद्र पिता भारत बोडाना उम्र 33 साल निवासी पिपलिया मंडी जिला मंदसौर को मुखबिर कीसूचना पर मानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है बदमाश 3 वर्ष पूर्व अवैध रूप से गोवंश का परिवहन करते पाया गया था जो घटना के बाद से फरार हुआ था आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा जारी किया गया था आरोपी की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक नारायण सिंह कटारा सहायक उप निरीक्षक जवान सिंह प्रधान आरक्षक आशीष तथा आरक्षक रवि सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा है
No comments:
Post a Comment