टॉकीजपूरा शासकीय स्कूल में मनाया बच्चो का जन्मदिन एवम विदाई समारोह मनाया गया।
धरमपुरी//प्रावि टॉकीजपूरा में बच्चो का जन्मदिन और विदाई समारोह का शाला स्तर पर कार्यक्रम रखा गया ।प्राथमिक विद्यालय टॉकीजपूरा में कक्षा 5 में पढ़ने वाली दो बालिकाओं प्रिया दाहना और राधिका भाबर का जन्मदिन मनाया गया।साथ ही कक्षा 5 में पढ़ने वाले बच्चों का विदाई समारोह रखा गया। इस अवसर पर जनशिक्षक संजय मलतारे, संजय पटेल, सुनील पटेल, श्रीमती रमा अलावा ,और अजीम प्रेमजी फाऊनडेशन से आयुषी जैन,रोहित यादव और समस्त बच्चे उपस्थित रहे।प्रधान पाठक श्रीमती रंजना गोयल द्वारा बच्चो को जेम्ट्री बॉक्स, पेन, ड्राइंग कॉपी,और मोम कलर वितरित किए गए।जनशिक्षक संजय मलतारे द्वारा बच्चो को चॉकलेट वितरित की गई।साथ ही संस्था द्वारा बच्चो को स्वल्पाहार दिया गया।वही ग्राम पटेल श्री हरीश पटेल द्वारा बच्चो को केले खिलाकर उत्साहवर्धन किया गया।
बाहर से पधारे सभी अतिथियों एवं जनशिक्षक महोदय का श्रीमती रंजना गोयल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment