धरमपुरी// ग्राम पंचायत बालवारी में भ्रष्टाचार की शिकायत पर निरीक्षण के लिए पहुंची जनपद टीम
ग्राम पंचायत बालवारी में भ्रष्टाचार की शिकायत पर निरीक्षण के लिए पहुंची जनपद टीम अधिकारी द्वारा कागज कार्यवाही और ग्रामीणों से रूबरू बातचीत कर शिकायत समझी सारे मुद्दो एवं कार्य की सूची बनाकर अधिकारी टीम सहित शिकायत स्थान का मौका मुयायना करने पहुंचे ।
निरीक्षण के बाद जब ग्रामीणों से निरीक्षण के बारे मैं पूछा गया तो ग्रामीणों द्वारा कहा गया की टीम के द्वारा सभी शिकायत के मौके का पूर्ण निरीक्षण नहीं किया है । वही शिकायतकर्ताओं द्वारा माग की गई की बलवारी पंचायत द्वारा विगत वर्षो मैं जितने कार्य पंचायत द्वारा किए गए हैं। उक्त सभी कार्य का मोका मुआयना कर पंचनामा बनाया जाए । और उसका लागत राशि बताई जाए। साथ शिकायत कर्ता ने आरोप भी लगाए की जनपद कर्मचारी द्वारा कुछ ही कार्यों के निरीक्षण किए गए। और शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति मैं मोका पंचनामा बनाकर चले गए ।अब देखना है यह है की रिपोर्ट में क्या खुलासा होता है क्या जांच दल भ्रष्टाचारियों की पोल खोल पाएंगे ? या फिर शिकायतकर्ता मायूस नजर आएंगे
तब तक के लिए बने रहिए सम्मुख भारत न्यूज़ के साथ
No comments:
Post a Comment