दूधी स्थित कबाड़ दुकान में लगी अज्ञात कारण से लगी भयंकर आग फायर ब्रिगेड की कमी फिर से खली - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 13 December 2024

दूधी स्थित कबाड़ दुकान में लगी अज्ञात कारण से लगी भयंकर आग फायर ब्रिगेड की कमी फिर से खली

 दूधी स्थित कबाड़ दुकान में लगी अज्ञात कारण से लगी  भयंकर आग फायर ब्रिगेड की कमी फिर से खली





धामनोद(गोलू सोलंकी)//धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम दुधी मे मुख्य मार्ग ए.बी. रोड (मंडी रोड के सामने स्थित एक कबाड़ की दुकान में गुरूवार की रात 11:30 बजे अज्ञात कारणो से भयंकर आग अचानक से लग गई। इसमें अत्यधिक कबाड़(भंगार) का सामान जलकर राख हो गए। हालांकि नुकसान की लागत का अनुमान समाचार लिखे जाने तक नही लगाया जा सका था ।

 घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच धामनोद थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई लेकिन 2 घंटे तक अग्निशमन वाहन मौके पर नही पहुंचा । दुकानदारो ने पानी की बाल्टीयो से आग बुझाने का प्रयत्न किया । क्योकि पास ही मे गेरेज,  इलेक्ट्रॉनिक दुकान, जनरल स्टोर्स और रहवासी घर थे ।




धामनोद मे नही हे फायर ब्रिगेड 

घटना की जानकारी लगते ही फायर हेल्पलाइन पर शिकायत की गई लेकिन धामनोद मे फायर ब्रिगेड न होने के कारण आग पर काबू नही पाया गया । हालांकि दो घंटे बाद महेश्वर व धरमपुरी की दमकल की गाडियो ने आग पर काबू पाने की कोशिश की गई ।

 हालांकि तबतक दुकान में रखे लगभग कई सारा सामान जलकर खाक हो चुके थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here