फर्जी चिकित्सक पर प्रकरण दर्ज.... सीबीएमओ के पत्र पर की कारवाई
धामनोद।विगत दिनों ग्राम सेमलदा में एक फर्जी चिकित्सक चंदन सिकदर के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा था जिसका प्रतिवेदन वरिष्ठ जनो को भेजा था। वहा से मिले निर्देश के बाद कल सीबीएमओ के पत्र के आधार पर पुलिस ने चंदन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।जानकारी अनुसार विगत 6 दिसंबर को ग्राम सेमलदा में फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कारवाई करते हुए सीबीएमओ डॉ कीर्ति बौरासी के निर्देशन में चंदन सिकदर के क्लीनिक पर कारवाई की।यहां बिना वैद्य डिग्री के वह इलाज कर रहा था मौके से हजारों रु मूल्य की दवाइयां भी जब्त करी वही एक मरीज को बोटल लगी थी और 2 मरीज इलाज कराने के लिए बैठे थे।मौके पर क्लीनिक सिल कर दिया था और पंचनामा बनाकर वरिष्ठ कार्यालय धार को भेजा गया था। मामले में फर्जी चिकित्सा द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कल वहां से मिले निर्देश के बाद थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है।पुलिस ने बताया कि चंदन सिकदर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment