धामनोद//3 साल पहले धामनोद के शगुन ज्वेलर्स को लूटने वाला ₹5000 का फरार आरोपी धामनोद पुलिस की गिरफ्त में - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 13 December 2024

धामनोद//3 साल पहले धामनोद के शगुन ज्वेलर्स को लूटने वाला ₹5000 का फरार आरोपी धामनोद पुलिस की गिरफ्त में



धामनोद//3 साल पहले धामनोद के शगुन ज्वेलर्स को लूटने वाला ₹5000 का फरार आरोपी धामनोद पुलिस की गिरफ्त  में




   16 फरवरी 2021 को धामनोद के शगुन ज्वेलर्स विनय सराफ अपनी कार से धामनोद से महेश्वर तरफ जा रहे थे रास्ते में कारम नदी के पास विनय को रोक कर चार अज्ञात बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर किडनैप किया तथा कार में रखी ज्वेलरी का बैग अपने कब्जे में ले लिया था फरियादी जैसे तैसे चलती कार से महेश्वर फाटे पुर कूद गया था 

तथा धामनोद थाने पर जाकर रिपोर्ट की पुलिस ने अपराध क्रमांक 109/21 लूट का अपराध दर्ज किया तथा आरोपी गन की तलाश की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपी दीपक जायसवाल दीपक माली तथा अरुण बुंदेला को गिरफ्तार कर लिया था जिनको साथ-साथ वर्ष का सासाराम करवा माननीय न्यायालय द्वारा दिया जा चुका है 


 चौथाआरोपी  सोनू उर्फ अभिषेक तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी 2 पिंक सिटी स्कीम नंबर 78 घटना के बाद से ही फरार था जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा₹5000 का इनाम घोषित किया गया था फरार आरोपी मथुरा में फरारी काट रहा था मथुरा पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करवाया गया तथा उपनिरीक्षक संजय पुरोहित को टीम के साथ बेचकर आरोपी सोनू तिवारी को धामनोद थाने लायागया आरोपी से पूछताछ की जा रही है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here