_चर्चा चौराहे कि . . .नगर की माया एक बार फिर से नगर में_* - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 25 October 2024

_चर्चा चौराहे कि . . .नगर की माया एक बार फिर से नगर में_*

 *_चर्चा चौराहे कि . . .नगर की माया एक बार फिर से नगर में_*



*धामनोद//(प्रकाश जोशी ) जी हाँ सही समझ रहे हैं, दरअसल धामनोद नगर परिषद् में पदस्त अधिकारी माया मण्डलोई का तबादला नगर के अध्यक्ष एवं उनके समर्थकों के द्वारा एठी चोटी का जोर लगाकर महज अपने रसूख को कायम रखने सहित अपने मन चाहे अधिकारी को पदस्त कराकर जैसा हम चाहे वैसा अधिकारी हमारी उंगलियों के इशारों पर चल सके लाने की मंशा से करा जरुर दिया था। परन्तु वह ऐठी चोटी का जोर महज कुछ दिनों का ही निकला। वहीं नगर में एक तबका ऐसा भी है जो नगर की माया को नगर से जाने भी देना नहीं चाहता है। उस तबके को मालुम है कि नगर परिषद् से इस अधिकारी के जाने के बाद यहाँ वहीं काम होगा जो हमारी शर्ट में लगे . . . को भरने का होगा।

    इधर नगर पालिका अधिकारी माया मण्डलोई का तबादला कराने के बाद महेश्वर चौराहे पर खुशीयाँ तक मनाई गई थी वहीं फटाकों की गूँज से नगर को यह संदेष भी दिया गया था कि हम ही नगर के सर्वेसर्वा हैं। इतना ही नहीं इस तबादले के की खुशी का इजहार शरद पूर्णिमा महोत्सव भी अलग ही अंदाज में मनाया गया। खैर अब छोड़ों इन बातों को . . .

    वहीं शुक्रवार को नगर पालिका अधिकारी ने एक पुनः नगर परिषद् धामनोद में पहुँचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। मेडम के पहुँचते ही नगर परिषद् के कर्मचारियों में अच्छा खास उत्साह देखने को मिला वहीं पुष्प् वर्षा कर स्वागत भी किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here