नेशनल हाइवे पर नहीं थम रहा है बदमाश लड़कों की गैंग का आतंक, लुट और मारपीट जैसी वारदातों को दे रहे बार -बार अंजाम*_ - Sammukh bharat news

News in Hindi(हिन्दी में समाचार), Hindi News(हिंदी समाचार): देश के सबसे विश्वसनीय अख़बार पर पढ़ें ताज़ा ख़बरें। पढ़ें देश, विदेश, बॉलीवुड, ...


Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 11 November 2024

नेशनल हाइवे पर नहीं थम रहा है बदमाश लड़कों की गैंग का आतंक, लुट और मारपीट जैसी वारदातों को दे रहे बार -बार अंजाम*_

 नेशनल हाइवे पर नहीं थम रहा है बदमाश लड़कों की गैंग का आतंक, लुट और मारपीट जैसी वारदातों को दे रहे बार -बार अंजाम*_ 




_*राऊ-खलघाट हाईवे पर अज्ञात बदमाशों ने  कार में सवार परिवार के साथ मारपीट कर एवं वाहन क्षतिग्रस्त कर लूट की घटना को अंजाम दिया*_



*धामनोद//(रविन्द्र ठाकुर)महेश्वर थाना क्षेत्र और धामनोद थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले नेशनल हाईवे मार्ग पर बदमाशों का आंतक छाया हुआ है। जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

इन दिनों बदमाश रात्रि के समय वाहन चालकों को अपनी रंगदारी और अवैध हथियार दिखाकर एवं वाहन में सवार परिवार के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्र के सबसे बड़े मार्ग पर बदमाशों पर ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे बदमाश की गैंग मजबूत होती जा रही है। 

बता दे की राऊ -खलघाट फोरलेन के  काकड़दा चौकी क्षेत्र के गणपति घाट के नीचे भाटी ढाबे के समीप ग्राम बाकानेर में फ्लाईओवर के पास एबी रोड़ पर,  देर रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास एक आर्टिंगा कार क्रमांक MP 09 CS 7119 में सवार एक परिवार के साथ अज्ञात लुटेरों ने , पहले गाली गलौज कर, बेरहमी से मारपीट की और कार को बुरी तरह फोड़ दी, जिसके बाद कार में सवार परिवार से नगदी छीन कर फरार हो गए। वही महिलाओं ने सूझ बुझ से अपनी रकम छुपा कर बचाई, देर रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।दरअसल बताया जा रहा है कि देवास का एक परिवार जो मनावर एक कार्यक्रम में आए थे जो देर रात देवास लौट रहे थे । इस दौरान गणपति घाट के नीचे भाटी ढाबे के समीप ग्राम बाकानेर में फ्लाईओवर के पास में, एबी रोड़ पर, लुट की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा हे कि, 4 घंटे तक गणपति घाट पर जाम लगा रहा जिसको लेकर धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह , धामनोद थाना प्रभारी संतोष दूधी , काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान का बल लगा हुआ था। एक ट्रक खराब थी, जिससे घाट पर जाम होने से पुलिस वहां तैनात थी। यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा था। उसी दौरान यहां ग्राम बाकानेर में फ्लाईओवर के पास में एबी रोड पर ,

 कुछ अज्ञात लोग आए और कार सवार परिवार से गाली गलौज कर, पैसे की मांग करने लगे । परिवार द्वारा विरोध करने पर कार में सवार पूरे परिवार जिसमें महिला और बच्चे सहित 9 लोग सवार थे जिनके साथ बेरहमी से मारपीट की और कार को भी बुरी तरह से फोड़ दिया, जिसके बाद परिवारजनों से मोबाइल व नगदी छीन लिया। इस दौरान महिलाओं ने सूझ बुझ दिखाते हुए अपनी रकम को उतार कर , कार में छुपा दिया। कार में सवार घायल शाहनवाज ने बताया कि, अचानक अज्ञात लोग आए और महिलाओं सहित बच्चों से भी  मारपीट की और पैसे ओर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। वही महिला राबिया ने बताया कि लुटेरों के पास बड़े-बड़े हथियार थे परिवार के साथ मारपीट की और कार के आस पास पेट्रोल छिट रहे थे तभी उन्होंने धक्का देकर पेट्रोल का बॉटल को गिरा दिया । मारपीट में परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेश्वर पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर,  कुछ लोगों की स्थिति गंभीर होने से हायर सेंटर रेफर किया गया।  इस लुट की वारदात के दौरान, इंदौर से धरमपुरी की ओर लौट रहे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर जियाउल भी परिवार के साथ चौकी पहुंचे और चौकी प्रभारी मिथुन चौहान से चर्चा कर रात्रि में ही प्रकरण दर्ज कर लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर , ठोस कार्यवाही को लेकर मांग की और आगे ऐसी घटना न हो जिसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here